सीबीआई के नाम पर दिल्ली की युवती को किया डिजिटल अरेस्ट वसूल लिए 1 लाख रुपये

सीबीआई के नाम पर दिल्ली की युवती को किया डिजिटल अरेस्ट वसूल लिए 1 लाख रुपये

नई दिल्ली। एक कंपनी की सेल्स मैनेजर को सीबीआई के नाम से कॉल कर पहले तो डिजिटल अरेस्ट किया। इसके बाद हाथ में हथकड़ी डालकर गिरफ्तार करके ले जाने का ऐसा डर दिखाया कि युवती ने 1 लाख रुपए दे दिए। जब सीबीआई के नाम से कॉल करने वालों की डिमांड ज्यादा बढ़ने लगी तो युवती ने अपने रिश्तेदारों और जानकारों से पैसे उधार मांगने शुरू कर दिए। उन्हीं में एक दोस्त ने पूरा माजरा समझकर युवती को साइबर फ्रॉडके इस नए ट्रेंड के बारे में अलर्ट किया। बाद में मामले की कंप्लेंट पुलिस को दी। नॉर्थ वेस्ट साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, युवती परिवार के साथ आजादपुर इलाके में रहती हैं। परिवार में मां और एक छोटा भाई है। तीन दिन पहले युवती के वट्सऐप नंबर पर अचानक एक कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह सीबीआई का एक अधिकारी बोल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आपके नाम का विदेश से एक पार्सल पकड़ा गया है। जिसमें करोड़ों रुपए के डायमंड के अलावा कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। अगर जांच में तथ्य सही पाए गए तो आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। युवती ने बोला कि उसका कोई पार्सल नहीं है। जिस पर कथित सीबीआई अफसर ने युवती का नाम, एड्रेस और आईडी सब कुछ बताया। उसने यकीन कर लिया कि उसके डॉक्युमेंट्स गलत हाथों में पड़ गए हैं। सीबीआई अफसर ने कहा कि अगर एफआईआर से बचना है तो तुरंत एक लाख रुपए भेजो। युवती ने बारी-बारी से 1 लाख रुपए भेज दिए। जब रुपयों की और डिमांड आने लगी तो युवती ने अपने रिश्तेदारों, जानकारों को कॉल किया। दीपक नाम के दोस्त ने जब अर्जेंसी के बारे में पूछा तो युवती ने डर के मारे कुछ नहीं बताया। बल्कि इतना कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह आत्महत्या कर लेगी। यह सुनकर दोस्त समझ गया कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है। अब मामले की जांच पुलिस कर रही है।

About