रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राज्य सरकार कई मुद्दों पर मुहर लगा सकती है। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक सुबह साढ़े 11 बजे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई है। लगभग डेढ़ महीने बाद हो रही बैठक में प्रदेश के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। चर्चा है कि इस बैठक में राज्योत्सव आयोजन, धान खरीदी, नई औद्योगिक नीति और नक्सलवाद खत्म करने के लिए पुनर्वास नीति, कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग के मुद्दे पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।