मुखर्जी नगर में यूपीएससी छात्र का शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण यह कह पाना मुश्किल है कि आत्महत्या की वजह पढ़ाई का तनाव था या कुछ और. पुलिस का कहना है कि पिछले दस दिनों से युवक लापता था. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई और शुक्रवार को उसका शव झाड़ियों के पास से बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि मुखर्जी नगर इलाके में दशहरा मैदान के पास झाड़ियां हैं और वहीं झाड़ियों में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला था और यहां पीजी में रहकर पढ़ाई करता था.

UPSC की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा था
युवक की मौत के बाद पुलिस ने आस-पास के सभी CCTV फुटेज को खंगाला, जिसमें कुछ नहीं मिला. पुलिस को शक है कि छात्र ने सुसाइड किया है. युवक के पिता सी.एल. मीना ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जुलाई में दिल्ली आया था. मीना के पिता ने बताया कि वह हर शाम घर पर फोन करता था और आखिरी बार उसकी परिवार के सदस्यों से 10 सितंबर को बात हुई थी.

सुसाइड नोट का कोई प्रमाण नहीं
उन्होंने कहा कि जब बेटे ने 13 सितंबर तक फोन नहीं किया तो वह दिल्ली पहुंचे और अपने बेटे की तलाश शुरू की. सी.एल. मीना उस पीजी आवास में भी गए जहां उनका बेटा रहता था और दीपक के साथ कमरे में रहने वाले. युवक ने उन्हें बताया कि उनका बेटा दो दिनों से वापस नहीं लौटा है. इसके बाद उन्होंने मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. तलाशी के दौरान मीना का शव उस संस्थान के पास जंगल में मिला, जिसमें वह पढ़ता था. अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि वह क्लास के बाद जंगल की ओर चला गया था. उन्होंने बताया कि मीना का बैग उसी पेड़ से लटका हुआ पाया गया और कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *