पहली बार इस शहर में सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 77000 रुपये का आंकड़ा पार

सोने की कीमतें हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 77,000 रुपए के लेवल को पार कर गईं. वहीं एमसीएक्स फ्यूचर मार्केट में इसकी कीमत लगभग 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के हाई लेवल पर पहुंच चुकी है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इसका रेट 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. भारत में पारंपरिक तौर पर सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है. युद्धकाल से लेकर के मंदी, वैश्विक अनिश्चिता इत्यादि सभी दौर में सोने की कीमत बढ़ जाती है. निवेशकों का रूझान भी शेयर मार्केट जैसे विकल्पों की जगह सोने पर शिफ्ट हो जाता है. इस तरह सोना एक सुरक्षित निवेश रहता है.

सोना पहली बार पहुंचा 77,000 पार
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का कहना है कि बुधवार को स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 496 रुपए की तेजी के साथ 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को शाम में कारोबार समाप्त होने पर इसका बंद भाव 74,764 रुपए प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में इस हफ्ते के 3 दिन में 1,167 रुपए की तेजी आ चुकी है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े बाजारों के साथ-साथ भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोने का भाव बढ़ा है. ये 77,020 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है.

चांदी में भी आई चमक
बुधवार को बाजार में चांदी की कीमत में भी चमक देखने को मिली है. इसका भाव 90,324 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है . एमसीएक्स पर चांदी की ऊंचे में कीमत 92,309 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से उसकी कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है.

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *