मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती

मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती

मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती
   
शहर में अवैध गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा,आम जनता से सहयोग की अपील

स्वयं शहर का भ्रमण करेंगे कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी

एमसीबी/मनेंद्रगढ़
मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने सख्त रुख अपनाते हुए स्वयं शहर का भ्रमण कर निगरानी रखने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शहर में लगातार मिल रही अवैध कार्यों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब सीधे कार्रवाई की जाएगी।

सुनील तिवारी ने कहा, “शहर में बढ़ती अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं स्वयं रोजाना भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखूंगा और किसी भी अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता में पुलिस पर विश्वास बना रहे।”

आम जनता से की अपील

कोतवाली प्रभारी ने मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “यदि आपके आस-पास किसी प्रकार का अवैध कारोबार हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

मुख्य बिंदु:-

पुलिस की सख्ती: अवैध कार्यों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।

सीधे निगरानी: कोतवाली प्रभारी स्वयं शहर का करेंगे दौरा।
जनता से सहयोग: अवैध कारोबार की सूचना देने की अपील।

भरोसा कायम: शहरवासियों का पुलिस पर विश्वास मजबूत करने का प्रयास।

इस कदम को शहर में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की यह सक्रियता अवैध गतिविधियों पर किस हद तक लगाम लगा पाती है।

About News Desk