छतरपुर
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील राकेश किशोर इस समय खजुराहो में हैं। जिन्होंने बुधवार को मंदिर के दर्शन कर ध्यान लगाया था। गुरुवार को खजुराहो के जवारी मंदिर की मूर्ति को लेकर याचिका लगाने वाले राकेश दलाल ने जवारी मंदिर के सामने बगलामुखी हवन किया, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई है।
साथ ही वकील राकेश किशोर ने खजुराहो मंदिर देखे। अब वो मातंगेश्वर महादेव की पूजा करने भी जा सकते हैं। उनकी गतिविधियों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम भी नजर बनाए हुए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण खजुराहो के अधिकारियों ने बताया कि जहां हवन पूजन किया गया है वह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र के दायरे में नहीं है।